मेष,वृषभ,मिथुन तथा कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल 05 से11 अप्रैल 2021 तक

मेष लग्नराशि (Aries): ➤ अप्रैल माह का राशिफल
कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 05 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक:- ॐ इस सप्तहा मेष राशि के जातको को शुरुआत मैं काम काज को लेकर कुछ समस्या तनाव बने रह सकते है। कार्यक्षेत्र मैं अधिकारी वर्ग के साथ सामंजस्य बना कर चले। हफ्ते का मध्य भाग धन मैं वृद्धि कराने वाला रहेगा। इस हफ्ते आपकी आय मैं वृद्धि होगी। इस हफ्ते मित्रो तथा भाई का सहयोग लाभ देने वाला रहेगा। अंतिम भाग मैं धन का खर्च संभव है। सेहत का ध्यान रखे तथा व्यर्थ के मामलों से दूर रहे।
वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ अप्रैल माह का राशिफल
कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 05 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक:- ॐ इस सप्तहा वृषभ राशि के जातको को आलस्य के चलते कुछ परेशानिया मिल सकती है। हफ्ते की शुरुआत मैं भाई बहनो के साथ नोक झोंक संभव है। इस हफ्ते नौकरी पेशा वर्ग को अच्छे लाभ मिलने के संकेत है। कार्यस्थल मैं लोगो के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। मकान ,जमीन के कार्यो मैं रूकाबटें इस हफ्ते दूर हो सकती है। धन का लाभ मिलेगा तथा आय के श्रोत मैं वृद्धि होगी। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता अच्छे फल देने वाला रहेगा।
मिथुन लग्नराशि (Gemini) :➤ अप्रैल माह का राशिफल
कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 05 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक:- ॐ इस सप्तहा मिथुन राशि के जातको को सेहत से जुडी समस्याएं परेशान कर सकती है। हफ्ते की शुरुआत मैं यात्रा के योग रहेंगे तथा व्यर्थ के खर्च संभव है।इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्तिथि कुछ कमजोर हो सकती है। धर्म को लेकर जागरूकता आपमें बढ़ सकती है। कार्यक्षेत्र मैं आपको मनमाफिक सफलता की प्राप्ति मिलेगी। हफ्ते का अंत धन लाभ के साथ हो सकता है। इस हफ्ते किसी बड़ी समस्या का समाधान भी आपको मिल सकता है।
कर्क लग्नराशि (Cancer):➤
कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 05 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक:- ॐ इस सप्तहा कर्क राशि के जातको को अपने दाम्पत्य जीवन मैं कुछ तकलीफ मिल सकती है। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र मैं साझेदारो के साथ किसी बात को लेकर मतभेद बने रह सकते है। सेहत का ध्यान रखे पेट का कोई रोग आपको परेशान कर सकता है। धन को लेकर कोई समस्या बनी रह सकती है। हफ्ते के अंतिम भाग मैं आपको कोई शुभ समाचार तथा धन का लाभ मिल सकता है। अप्रैल माह का राशिफल