सिंह,कन्या,तुला तथा वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल 05 से 11अप्रैल 2021 तक

सिंह लग्नराशि (Leo): ➤
कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 05 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक:- ॐ इस सप्तहा सिंह राशि के जातको को व्यापार के संधर्व मैं कोई ख़ुशख़बरी मिल सकती है। इस हफ्ते आपके आत्मविश्वास मैं वृद्धि होगी। पुराना रुका तथा अटका हुआ पैसा इस हफ्ते आपको मिल सकता है। सेहत सम्बन्धी समस्याओं को लेकर इस हफ्ते आप परेशान हो सकते है। इस हफ्ते आपको धन खर्च की अधिकता का सामना करना पड़ सकता है। इस हफ्ते क्रोध तथा अहंकार से बचे रहने की सलाह रहेगी। अप्रैल माह का राशिफल
कन्या लग्नराशि (Virgo):➤
कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 05 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक:- ॐ इस सप्तहा कन्या राशि के जातको को आय को लेकर कुछ तकलीफ उत्पन्न हो सकती है। इस हफ्ते दैनिक आय मैं कुछ कमी देखी जा सकती है। इस हफ्ते निवेश करने से बचे। कार्यक्षेत्र मैं स्तिथियाँ आपके पक्ष मैं बनी रहेगी। सरकारी कार्यो मैं रूकाबटें इस हफ्ते दूर हो सकती है। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन इस हफ्ते आपका अच्छा बना रहेगा। व्यर्थ के तनाव से दूर रहे। जीवनसाथी को कोई लाभ मिल सकता है। अप्रैल माह का राशिफल
तुला लग्नराशि (Libra):➤
कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 05 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक:- ॐ इस सप्तहा तुला राशि के जातको को कार्यक्षेत्र मैं काम काज की अधिकता का सामना करना पड़ सकता है। इस हफ्ते कार्यस्थल पर अधिकारी वर्ग तथा सहकर्मियों के साथ प्रेम भाव बना कर चले। धन सम्बन्धी मामलों मैं इस हफ्ते आपको सफलता की प्राप्ति मिलेगी। संतान को लेकर चल रही दिक्क़ते इस हफ्ते दूर हो सकती है। छात्रों को इस हफ्ते शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। सेहत मैं कुछ उतार चढ़ाव बना रह सकता है। अप्रैल माह का राशिफल
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤
कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 05 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक:- ॐ इस सप्तहा वृश्चिक राशि के जातको को भाई बहन की फ़िक्र परेशान कर सकती है। आज आलस्य के कारण किसी कार्य मैं देरी होने से मन विचलित रहेगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिहाज से हफ्ता अच्छे फल देने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र मैं आपको अच्छे लाभ प्राप्त होने की सम्भावना रहेगी। छात्र वर्ग को कार्यो मैं अपने अध्यापक तथा मित्रो का सहयोग मिलेगा। मकान से सम्बंधित कोई सामान खरीद सकते है। अप्रैल माह का राशिफल